10 लाख नौकरी, 85% स्थानीय आरक्षण...जानिए क्या है RJD के घोषणापत्र में

Updated : Oct 24, 2020 13:54
|
Editorji News Desk

बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी RJD ने भी महागठबंधन से अलग अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. BJP की तरह RJD ने भी रोजगार और किसानों पर ही फोकस किया है...घोषणापत्र में सबसे पहला वादा 10 लाख नौकरी का किया गया है...जो तेजस्वी के इस वादे को लेकर गंभीरता को दिखाता है. इसके अलावा RJD ने दूसरों से अलग डोमिसाइल पॉलिसी की बात कही है. जिसमें सरकारी नौकरी में 85 % पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे. इस मौके पर खुद तेजस्वी ने कहा कि ये घोषणापत्र नहीं हमारा प्रण है...जानते हैं क्या है RJD के वादे
HEADER- RJD का घोषणापत्र
10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरियों में स्थानीय को 85% आरक्षण
राज्य की GDP का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च
संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी
नई उद्योग नीति लाएंगे, टैक्स में छूट देंगे
किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और CCTV लगाए जाएंगे
किसान आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग बनाएंगे 


घोषाणापत्र जारी करने के मौके पर तेजस्वी के अलावा मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे.

Recommended For You