सिक्किम में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को बड़ा झटका लगा है और पार्टी के 15 में से 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी महासचिव राम माधव की अगुवाई में सभी विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी की कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इसी साल मई के महीने तक राज्य में SDF ही सत्ता में थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.