दिल्ली में भी सवर्णों को मिलेगा आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण

Updated : May 29, 2019 21:59
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्ण वर्ग को दस फीसद आरक्षण देने का फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक 1 फरवरी और उसके बाद निकली सभी नौकरियों में ये 10% आरक्षण लागू होगा. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग, कॉरपोरेशन, बोर्ड और ऑटोनोमस बॉडीज में इस फैसले का फायदा लोगों को मिलेगा. खबर है कि विधानसभा चुनाव से पहले खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा. यह आरक्षण SC, ST और OBC के लोगों को मिलने वाले 49.5 फीसदी आरक्षण से अलग होगा. मोदी सरकार ने दिसंबर महीने में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हार के बाद इस आरक्षण का फैसला किया था.
10 प्रतिशत आरक्षणआमआदमीपार्टीसीएमकेजरीवालदिल्लीआरक्षणअरविंदकेजरीवाल

Recommended For You