मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 18 लोग पानी में डूब गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDRF, SDRF और होमगॉर्ड्स की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर 11 लोगों का शव बरामद किया है. इसमें बच्चे और युवक भी शामिल हैं. साथ ही 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक शख्स की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. प्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 11 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.