दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच डॉ. पॉल कमेटी ने कहा कि त्योहारों और सर्दियों में केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कमेटी ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन 12,000 से 14,000 कोरोना केस दर्ज किए जा सकते हैं. हालांकि जैन ने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि कमेटी ने केसों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बता दिया है, जबकि केस इससे कम ही रहेंगे, क्योंकि सरकार सतर्क और तैयार है. जैन ने कहा कि सरकार कंटेनमेंट पर पूरा फोकस कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने फेस्टिव सीजन में लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी.