जम्मू-कश्मीर में चल रहे हालातों के बीच एक बड़ी ख़बर आ रही है, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई इब्राहिम अजहर को देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अजहर के साथ 15 प्रशिक्षित आतंकी भी हैं, इन आतंकियों को पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है, ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी 15 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के फिराक में हैं, बता दें कि शुक्रवार को सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया, और कश्मीर से सभी पर्यटकों को जाने के लिए कहा गया है.