15 साल की क्रिकेटर हुई भारतीय महिला टीम में शामिल

Updated : Sep 06, 2019 15:08
|
Editorji News Desk

हरियाणा की 15 साल की क्रिकेटर शेफाली वर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की महिला T20 टीम में चुना गया है. भारतीय टीम से शेफाली को ये बुलावा डॉमेस्टिक क्रिकेट में उनके लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए आया है. अपनी पावर हिटिंग के लिए जानी जाने वाली शेफाली ने बताया कि हरियाणा के लाहिली में सचिन तेंदुलकर के मैच को देखने के बाद उन्होंने क्रिकेट में आने का फैसला किया.

 

शेफाली वर्माteam indiaShefali Verma

Recommended For You