महाराष्ट्र में बहुमत को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि, शिवसेना-NCP- कांग्रेस गठबंधन के पास 165 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त सिर्फ इसलिए दिया गया है, ताकि दल बदल कराया जा सके. राउत ने कहा, हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है, अगर राज्यपाल पहचान परेड के लिए बुलाते हैं तो हम दस मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बीजेपी के साथ जाने का फैसला अजित पवार की जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है.