साल भले ही बदल गया हो, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अब भी बराबर बना हुआ है। जहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दुनिया में त्राही त्राही मचा रखी है वहीं कोरोना वायरस का पुराना वैरिएंट भी चैन से नहीं बैठा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 19,078 मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है।