मोजाम्बिक में साइक्लोन ईदई ने बरपाया कहर, 19 की मौत, 70 घायल
Updated : Mar 16, 2019 19:25
|
Editorji News Desk
दक्षिणपूर्वी अफ्रीका के देश मोजाम्बिक में साइक्लोन ईदई ने कहर ढाया है. इस साइक्लोन की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी प्रसारक ‘रेडियो मोजाम्बिक’ ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक ईदई साइक्लोन के कारण सोफला प्रांत में 19 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा के घायल होने की आशंका है.ज्यादातर लोगों की मौत बीरा शहर में हुई है. बिजली लाइनें ठप पड़ जाने के कारण बीरा शहर का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है. हवाईअड्डे को भी बंद कर दिया गया है और सड़कों पर भी बाढ़ का पानी भर गया.
Recommended For You