भारतीयों के ऑनलाइन डेटा की सुरक्षा से जुड़े मसले पर संसदीय समिति ने फेसबुक इंडिया के अधिकारियों से शुक्रवार को करीब दो घंटे तक सवाल-जवाब किए. बैठक में फेसबुक इंडिया का प्रतिनिधित्व पॉलिसी हेड अंखी दास और बिजनेस हेड अजित मोहन ने किया. संसदीय समिति ने फेसबुक अधिकारियों से सीधे तौर पर कहा कि वे किसी भी भारतीय नागरिक का डेटा प्रचार, कारोबार या चुनाव के दौरान इस्तेमाल नहीं कर सकता.
सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति ने फेसबुक के अधिकारियों से पूछा कि वे अपने राजस्व का कितना हिस्सा यूजर्स के डेटा प्रोटेक्शन पर खर्च करते हैं. उनसे फेसबुक के कुल राजस्व के बारे में भी मालूमात की गई, साथ ही ये भी जाना कि वे कितना टैक्स चुकाते हैं.
बता दें कि फेसबुक इंडिया के अधिकारियों पर कांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियां ये आरोप लगा चुकी हैं कि फेसबुक के अधिकारियों की बीजेपी के साथ सांठगांठ है और वो हेट स्पीच फैलाने में बीजेपी की मदद करते हैं.