तेलंगाना में क्रैश हुआ ट्रेनर विमान, उड़ा रहे दोनों पायलटों की मौत

Updated : Oct 06, 2019 21:44
|
Editorji News Desk

तेलंगाना में रविवार को एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलटों की मौत हो गई. मरने वालों में से एक पायलट की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरी महिला पायलट की शिनाख्त होनी बाकी है. हादसा विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में हुआ. गांव वालों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की जांच जारी है. विमान ने बेगमपेट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

 

हैदराबादतेलंगानापायलट की मौतएयरक्राफ्ट क्रैश

Recommended For You