तेलंगाना में रविवार को एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलटों की मौत हो गई. मरने वालों में से एक पायलट की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरी महिला पायलट की शिनाख्त होनी बाकी है. हादसा विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में हुआ. गांव वालों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की जांच जारी है. विमान ने बेगमपेट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.