महिंद्रा ने भारत में 2020 थार को पेश कर दिया है. कंपनी ने नई जनरेशन थार को कई बदलावों के साथ पेश किया है. जिमसें बेहतर डिजाइन, अतिरिक्त फीचर्स तथा अपडेटेड इंजन शामिल है. नई महिंद्रा थार की बुकिंग 2 अक्टूबर 2020 से शुरू की जाएगी तथा इसे उसी दिन लॉन्च किया जाना है. कंपनी इसे दो इंजन व दो ट्रिम के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है. इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों का विकल्प दिया गया है. नई थार के डिजाइन को पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है. इसमें सात स्लैट ग्रिल देखनें को मिलते हैं. सामने हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट दिया गया है. 2020 थार में रूफ पर स्पीकर, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम स्थिति को दिखाता है. इसके साथ ही फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, डुअल एयरबैग, एबीएस व रियर पार्किंग असिस्ट स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है.