कन्हैया ने दाखिल किया नामांकन, बेगूसराय पहुंचे कई दिग्गज

Updated : Apr 09, 2019 19:11
|
Editorji News Desk
मंगलवार को JNU के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कन्हैया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन के खिलाफ मैदान में हैं. नामांकन के दौरान हजारों की तादाद में कन्हैया के समर्थक और उनके चाहने वाले बेगूसराय पहुंचे. आपको बता दें कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए विधायक जिग्नेश मेवानी, बाॅलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर, शेहला रशीद, गुरमेहर कौर और नजीब की मां फ़ातिमा नफ़ीस समेत तमाम लोग बिहार के बेगूसराय में पहुंचे.
उम्मीदवारआरजेडीनॉमिनशेननामांकनकन्हैया कुमारकन्हैयाकुमारलालूयादवबिहारलालू प्रसाद यादवस्वराभास्करगिरिराजसिंहबेगूसराय

Recommended For You