अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

Updated : May 29, 2020 21:37
|
Editorji News Desk

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए राज्य में शुक्रवार से 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे, बघेल ने कहा कि अजीत जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. बता दें कि 30 मई को अजीत जोगी के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

 

छत्तीसगढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीशोक जतायामुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Recommended For You