विराट कोहली ने ठोकी 38वीं सेंचुरी
Updated : Oct 27, 2018 21:52
|
Editorji News Desk
कप्तान विराट कोहली ने पुणे वन-डे में 38वीं सेंचुरी ठोकी...कोहली ने 110 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 38वां शतक पूरा किया...इसके साथ ही किसी एक में लगातार तीन सेंचुरी लगाने वाले वे पहले भारतीय भी बन गए हैं...कोहली ने अपनी इस पारी की बदौलत सबसे तेजी से 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली महज 205 पारियों में 10हजारी बने है।
Recommended For You