चुनाव नतीजों के बाद PNB समेत 4 सरकारी बैंकों का होगा विलय
Updated : May 21, 2019 23:32
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव नतीजों के आते ही बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. खबर है कि सरकार देश के चार बड़े बैंकों के विलय पर मुहर लगा सकती है. खबरों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), आंध्रा बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय हो सकता है. माना जा रहा है कि अगले 3 महीने में विलय प्रक्रिया पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि सरकार की ओर से फिलहाल इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन केंद्र का मानना है कि बैंक जितने कम होंगे कामकाज उतना बेहतर होगा. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय हुआ था.
Recommended For You