दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. दिन पर दिन यहां कि हालत बिगड़ती जा रही है. नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमितों के 4 नए केस सामने आए हैं. इन नए मरीजों के साथ ही यहां अब तक कुल संख्या 31 तक पहुंच गई है. वहीं गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात यह है कि दोनों पति और पत्नी हैं. खबर है कि ये दोनों मरीज ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे. इन दो केसों के साथ ही गाजियाबाद में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई और वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में टोटल संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है.