भारत में अब नहीं मिलेंगे ये चार पॉपुलर iPhone
Updated : Jul 16, 2019 15:00
|
Editorji News Desk
मोबाइल फोन्स के सबसे महंगे ब्रांड एपल ने भारत में अपने चार खास स्मार्टफोन्स की बिक्री बंद करने का फैसला किया है. ये चारों आईफोन एपल के सस्ते और स्टार्टिंग रेंज के स्मार्टफोन हैं. कंपनी ने भारत में iPhone SE, iPhone 6, iPhone 6Plus और iPhone 6sPlus की बिक्री बंद कर दी है. एपल अब सेल के आंकड़ों की जगह वैल्यू पर फोकस कर रही है. इन चार आईफोन की बिक्री बंद होने के बाद भारत में एपल की शुरुआती कीमत के फोन खरीदने के लिए एपल लवर्स को लगभग 8 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे.
Recommended For You