अनंतनाग में आतंकवादी हमला, 5 जवान शहीद 1 आतंकी को मारा
Updated : Jun 12, 2019 19:13
|
Editorji News Desk
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को बाइक सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवानों के शहीद होने की खबर है, जबकी चार जवान घायल हुए हैं. वहीं एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी बस स्टैंड के पास आए और सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अनंतनाग सदर थाना के इंस्पेक्टर इरशाद के सीने में भी गोली लगी है, गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है. दूसरे आतंकी की तलाश जारी है. इससे पहले मंगलवार को घाटी में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।
Recommended For You