24 घंटे में 5 मर्डर, केजरीवाल और दिल्ली पुलिस में वार-पलटवार
Updated : Jun 14, 2019 20:42
|
Editorji News Desk
केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस की खटपट कोई नई बात नहीं. इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शुक्रवार को. शुरुआत सीएम केजरीवाल के ट्वीट से हुई. उन्होंने गुरुवार रात प्रॉपर्टी डीलर की हत्या तो शुक्रवार सुबह ही हर्ष विहार में दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाए जाने के बाद ट्वीट कर राजधानी में बीते 24 घंटे में पांच हत्याओं का मामला उठाते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया. यही नहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल से कार्रवाई करने को भी कहा. दरअसल दिल्ली की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के जिम्मे है. केजरीवाल के ट्वीट के थोड़ी ही देर बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा कि जो भी हत्याओं के मामले सामने आए हैं वह व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़े हैं और आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड खराब है. पर दिल्ली पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए गिरते क्राइम ग्राफ का हवाला भी दिया, और दावा किया कि 2019 में दिल्ली में जघन्य अपराध में 10.5% की कमी आई है, तो वहीं महिलाओं के खिलाफ मामले में 11.5% की कमी आई है.
Recommended For You