संसद के मॉनसून सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले 5 सांसद

Updated : Sep 13, 2020 18:06
|
Editorji News Desk

संसद के मॉनसून सत्र की शुरूआत सोमवार से हो रही है. लेकिन उससे पहले ही पांच सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जानकारी के मुताबिक रविवार को सत्र से पहले सांसदों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें लोकसभा के पांच सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि अभी और सांसदों का कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि सत्र से पहले सांसदों को कोरोना टेस्ट करने को कहा गया है. कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा. इस बार सांसद अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे. सदन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के शरीर के तापमान को जांचने के लिए थर्मल गन और थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा.

कोरोना टेस्टमॉनसून सत्रसंसद

Recommended For You