महाराष्ट्र में 60% तो हरियाणा में 65% मतदान, 2014 के मुकाबले कम

Updated : Oct 21, 2019 21:12
|
Editorji News Desk

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 60.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, तो वहीं हरियाणा में शाम 6 बजे तक मतदान का आंकड़ा रहा 65 प्रतिशत. 2014 की तुलना में दोनों ही जगह वोटिंग के प्रतिशत में कमी आई है. महाराष्ट्र में 2014 में 63.38 फीसदी मतदान हुआ था जो कि इस बारगी सिर्फ 60.5 प्रतिशत रहा. यहां ग्रामीण वोटरों ने शहरी मतदाताओं को एक बार फिर मतदान में पछाड़ा है. हरियाणा की बात करें तो यहां बीते 19 साल में सबसे कम वोटिंग हुई है, शाम 6 बजे तक का आंकड़ा सिर्फ 65 फीसदी का रहा, जबकि 2014 में हरियाणा में 73.26 फीसदी रहा था. 

 

मतदानहरियाणाविधानसभा चुनावमहाराष्ट्र

Recommended For You