छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग

Updated : May 10, 2019 22:25
|
Editorji News Desk
छठे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है. रविवार को इस चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की आठ और दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मेनका गांधी, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, गौतम गंभीर, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. साल 2014 के चुनाव में जिन 59 सीटों पर छठे चरण में मतदान होना है उन 59 सीटों में से अकेले बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
हरियाणाछठे चरणचुनावगौतमगंभीरअखिलेशमेनकागांधीगौतम गंभीरदिल्लीबिहारसाध्वी प्रज्ञाअखिलेश यादवदिग्विजय सिंहपश्चिम बंगालझारखंडमेनका गांधी

Recommended For You