वायुसेना ने रिपोर्ट में कहा बालाकोट में 80% बम टारगेट पर लगे: सूत्र

Updated : Mar 06, 2019 19:17
|
Editorji News Desk
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर लगातार होती बयानबाजी के बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि एयर फोर्स ने सरकार को बालाकोट में जैश के आतंकी अड्डों पर किए गए एयर स्ट्राइक से जुड़े सबूत सौंप दिए हैं. कुछ न्यूज चैनलों ने बताया है कि इन सबूतों में वायुसेना ने बालाकोट के उस क्षेत्र की हाई रिजोल्यूलेशन तस्वीरें भी साझा की हैं जहां पर बम गिराए गए थे. सूत्रों के मुताबिक 12 पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि बालाकोट में 80 फीसदी निशाने सही लगे हैं. जिन बमों को दागा गया वो वहां मौजूद बिल्डिंगों के सीधे अंदर गए हैं, यही कारण है कि जो भी तबाही हुई है वह अंदर ही हुई है. हालांकि, ये रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस बात का फैसला मोदी सरकार ही लेगी.
बीजेपीसरकारएयरफोर्सवायुसेना ने बालाकोट

Recommended For You