AAP के 'बागी' विधायकों पर पार्टी का शिकंजा, अयोग्य ठहराने की मांग
Updated : Jun 20, 2019 11:27
|
Editorji News Desk
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए अपने दो असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से बुधवार को संपर्क किया है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों विधायकों से जवाब मांगा है और 25 जून को इस मामने पर सुनवाई होगी. आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों अनिल वाजपेयी और कर्नल देवेंद्र सहरावत की विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है. पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नियमों के मुताबिक, जिस पार्टी के टिकट पर कोई सदस्य जीतता है और बाद में वह दूसरी पार्टी जॉइन कर लेता है तो उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है.
Recommended For You