दिल्ली की रैली में मोदी का AAP पर वार ... बताया, 'नाकामपंथी'
Updated : May 08, 2019 21:04
|
Editorji News Desk
दिल्ली में वोटिंग से पहले बुधवार को पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है, जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा, इसका नाम है नाकामपंथी. मोदी ने कहा कि ये लोग देश बदलने आए थे, लेकिन खुद ही बदल गए. पीएम मोदी ने कहा कि नाकामपंथी वही हैं जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं, और जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं. मोदी ने कहा कि देश के सामान्य मानव की छवि को, आम आदमी की छवि को बदनाम किया. करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया
Recommended For You