दिल्ली पर अधिकार की जंग फिर SC में, बड़ी बेंच गठित करने की मांग

Updated : Mar 25, 2019 17:37
|
Editorji News Desk
दिल्ली की 'आप' सरकार ने सर्विसेज के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी बेंच गठित करने की अपील की है. आप सरकार ने इस मामले में SC से जल्द फैसला देने की मांग की है. वहीं, चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले पर विचार करने को कहा है। बता दें कि पिछले महीने 2 जजों की बेंच ने इन मामलों में फैसला सुनाते हुए कहा था कि ACB जांच और ट्रांसफर पोस्टिंग केंद्र सरकार के पास ही रहेगी और सर्विसेज मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेजा जाएगा.
सरकारसुप्रीमकोर्टचीफजस्टिसआपकेंद्रसरकारसुप्रीम कोर्टरंजन गोगोईसरकारफैसलादिल्लीअरविंदकेजरीवालचीफ जस्टिसआम आदमी पार्टी

Recommended For You