गठबंधन के लिए आप ने कांग्रेस के सामने रखी दो शर्त

Updated : Apr 07, 2019 09:34
|
Editorji News Desk
कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी ने नई शर्त रखी है. शनिवार को देर शाम आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने कांग्रेस के सामने दो शर्तें रखी हैं. आप ने प्रस्ताव रखा है कि कांग्रेस दिल्ली और हरियाणा में बराबर लोकसभा सीट शेयर करें.यानि दिल्ली में कांग्रेस 7 में से 3 सीट पर चुनाव लड़ती है तो हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के लिए हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल की लोकसभा सीट का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया गया है.
दिल्लीगठबंधनफरीदाबादकरनालहरियाणालोकसभासीटसीटोंकाबटवारा.गुरुग्रामकांग्रेसआमआदमीपार्टीमीडियारिपोर्ट्स

Recommended For You