पवार के ज़रिए AAP ने 3 राज्यों के लिए CONG को भिजवाया प्रस्ताव
Updated : Mar 19, 2019 21:30
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने अब तक कांग्रेस से गठबंधन की उम्मीदें नहीं छोड़ी है. NCP प्रमुख शरद पवार मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले. AAP ने शरद पवार के जरिए कांग्रेस को तीन राज्यों में गठबंधन का प्रस्ताव भिजवाया है. सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव ये है कि ... दिल्ली में AAP 5 और CONG 2 सीटों पर चुनाव लड़े. वहीं, पंजाब में AAP 3 और CONG 10 सीटें दी जाएंगी. इसके अलावा हरियाणा में AAP-2 सीटों पर लड़ेगी, वहीं कांग्रेस को 4 और JJP को 4 सीटें दी जाएंगी. वहीं खबर है कि शीला दीक्षित हर हाल में गठबंधन के खिलाफ हैं. अब अंतिम फैसला राहुल गांधी को लेना है.
Recommended For You