दिल्ली में फिर एक मंच पर जुटा विपक्ष, निशाने पर मोदी

Updated : Feb 13, 2019 19:16
|
Editorji News Desk
आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, विपक्षी दलों की एकजुटता भी बढ़ती दिख रही है. कोलकाता में ममता बनर्जी और दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू के धरने के बाद बुधवार को सभी विपक्षी नेता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंच पर नज़र आए. आम आदमी पार्टी ने - तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ- रैली का आयोजन किया है. इस मंच पर ममता बनर्जी, शरद यादव, रामगोपाल यादव और आरजेडी के नेता शामिल हुए. हालांकि विपक्ष की एकता के बीच फूट भी दिखाई दी. वाम दलों की ओर से रैली में पहुंचे सीताराम येचुरी और डी राजा ममता बनर्जी के आने से पहले ही वहां से निकल गए.
अरविंदकेजरीवालरामगोपालयादवसीतारामयेचुरीशरदयादवरैलीममता बनर्जी

Recommended For You