आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. शुक्रवार की शाम को कपिल मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोधी रहे कपिल की आप विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष ने दो अगस्त को सदस्यता रद्द कर दी थी. सदस्यता रद्द होने से भड़के मिश्रा ने बीजेपी जॉइन करने के संकेत दिए थे, और कहा था कि मोदी के लिए एक नहीं, सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकते हैं.