पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार शाम को नंदीग्राम में हुए कथित हमले पर राज्य की सियासत और गर्मा गई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री के भतीजे और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें ममता बनर्जी अस्पताल के बेड पर लेटी दिख रही हैं और उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा है. अभिषेक ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा 2 मई को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ. वहीं बीजेपी इसे हमदर्दी बटोरने का स्टंट बता रही है.