सर्वे में BJP को यूपी-महाराष्ट्र में झटका, बिहार-गुजरात-एमपी में स्वीप

Updated : Jan 24, 2019 22:48
|
Editorji News Desk
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को महज 24 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। तो कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें । यूपी में सपा-बसपा गठबंधन बाज़ी मार रही है, उसे 51 सीटें मिलने का अनुमान है। उधर बिहार में नीतीश की वजह से एनडीए को फायदा हो रहा है, उसे 35 सीट मिलने का अनुमान है। तो महाराष्ट्र में एनडीए घटकर 16 पर आ सकती है जबकि यूपीए जोरदार वापसी करते हुए 28 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। एमपी और गुजरात में बीजेपी मजबूत है, यहां वो 23 और 24 सीट जीत सकती है। लेकिन बंगाल में ममता दीदी फिर परचम लहराएंगी, वो 42 में से 34 सीट जीत सकती हैं।
नरेंद्रमोदीममताबनर्जीमायावतीबीजेपीराहुलगांधीसमाजवादी पार्टी2019लोकसभाचुनावअखिलेशयादवनीतीश कुमारकांग्रेसबीएसपीटीएमसी सांसदलोकसभा

Recommended For You