जैश पर कार्रवाई, पाक सरकार ने हेडक्वार्टर अपने कब्ज़े में लिया

Updated : Feb 22, 2019 21:27
|
Editorji News Desk
पुलवामा अटैक के बाद भारत के कड़े रुख और इंटरनेश्नल प्रेशर के बीच पाकिस्तान ने अब जैश पर कार्रवाई की है. पाकिस्तान सरकार ने बहावलपुर में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इसकी खबर दी, बताया गया कि हेडक्वार्टर के अलावा मदरसे और स्कूलों को भी सरकारी नियंत्रण में लिया गया है. अब इन जगहों को चलाने के लिए सरकार ने अपना प्रशासक भी तैनात किया है. पाक ने बताया कि ये कार्रवाई गुरुवार को इमरान खान की बैठक में लिए गए फैसले के बाद ही हुआ है. इससे पहले कल इमरान सरकार ने जमात-उद-दावा पर बैन लगाया था.
इमरान खानपुलवामा अटैक

Recommended For You