आडवाणी बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं : शिवसेना
Updated : Mar 23, 2019 16:46
|
Editorji News Desk
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट देने पर शिवसेना ने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखा है. सामना ने लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी अगर चुनाव नहीं भी लड़ेंगे फिर भी वे बीजेपी के "सबसे बड़े नेता" बने रहेंगे। उन्होंने लिखा कि आडवाणी की जगह शाह के चुनाव लड़ने को ऐसा माना जा रहा है जैसे भारतीय राजनीति के ‘भीष्माचार्य’ को जबरन सेवानिवृत्ति दे दी गई है. शिवसेना के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं होना हैरानी भरा नहीं है. गांधीनगर से छह बार के सांसद आडवाणी देश के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे अहम पदों पर रहें.
Recommended For You