मंगलवार तक पूरे देश में कोरोना के मामले 18 हजार के पार चले गए.. इस हालात से निपटने के लिए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है. लेकिन कुछ राज्यों से तस्वीर आई कि वहां इसका पालन नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए 6 राज्यों में केंद्रीय टीम भेजा है. लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्ता में बैठी तृणमूल कांग्रेस को केंद्र सरकार के इस फैसले पर ऐतराज है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आखिर वो कौन से मानक बनाए गए हैं, क्योंकि जिन 6 राज्यों का चयन किया गया है उसमें ज्यादातर गैर बीजेपी राज्य हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र पर आरोप लगाया कि जिस तरह से सलेक्टिव तरीके से बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है वो गलत है. डेरेक ने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन तो बीजेपी की सरकारों में भी हो रहा है तो उन राज्यों में टीमें क्यों नहीं भेजी जा रही हैं.