भारत की पाक को खरी खरी... पड़ोसी बन जाओ, जिहाद और आतंक छोड़ो

Updated : Aug 29, 2019 17:53
|
Editorji News Desk

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तानी नेताओं के एक के बाद एक भड़काऊ और अनर्गल बयान आए हैं और आ रहे हैं. गुरूवार को पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेताया और उसे आतंकवाद पर फिर नसीहत दी. भारत ने कहा कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का रवैया गैरजिम्मेदाराना है, और अब वो भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है. भारत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान एक नॉर्मल पड़ोसी की तरह बर्ताव करे, और पड़ोसी देश में आतंकी न धकेले. 

बाइट:  रवीश कुमार, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

 

 

भड़काऊ बयानमोदीपाकिस्तानजम्मूकश्मीरआतंकवादकश्मीरसरकारविदेश मंत्रालयआर्टिकल 370

Recommended For You