आडवाणी और जोशी के बाद अब सुमित्रा महाजन का कटेगा टिकट !

Updated : Mar 27, 2019 11:41
|
Editorji News Desk
बीजेपी अब लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी टिकट काट सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एज फैक्टर की वजह से आडवाणी और जोशी के बाद अब टिकट कटने का नंबर उनका है. हालांकि पार्टी ने अभी इस पर फाइनल फैसला नहीं लिया है. लेकिन पार्टी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं होने की वजह से अटकलें तेज हो गईं. सुमित्रा महाजन की उम्र अभी 76 साल है. चर्चा है कि कांग्रेस इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इंदौर से उम्मीदवार बना सकती है. लिहाजा BJP वहां से अपने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बना सकती है.
इंदौर2019लोकसभाचुनावटिकट कटाबीजेपीमध्यप्रदेशसुमित्रामहाजनज्योतिरादित्यसिंधियालालकृष्णआडवाणीमीडियारिपोर्ट्समुरली मनोहर जोशीकैलाशविजयवर्गीय

Recommended For You