Nike का करार बढ़ाने से इंकार, BCCI ने किट स्पॉन्सर के लिए निकाला टेंडर

Updated : Aug 04, 2020 13:56
|
Editorji News Desk

भारतीय क्रिकेट टीम के किट स्पॉन्सर के लिए BCCI ने नए आवेदन मंगाए हैं. ऐसा तब हुआ है जब Nike ने अपना करार बढ़ाने से आधिकारिक तौर पर मना कर दिया. किट स्पॉन्सरशिप के लिए नाइकी का करार BCCI से 4 साल के लिए 370 करोड़ का था. लेकिन अब नाइकी भी 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले नए करार के लिए फ्रेश बीड के मूड में है. साफ है टीम इंडिया को स्पॉन्सर करने का डोर फिर से ओपन है. देखना है अबकी बारी किसकी नाइकी की या किसी और की.

 

 

team indiaटीम इंडियाबीसीसीआईBCCI

Recommended For You