चंद्रबाबू नायडू के घर के बाद अब दफ्तर पर चल सकता है 'पीला पंजा'

Updated : Jun 30, 2019 22:32
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के घर को तोड़े जाने के बाद अब अगला नंबर उनके दफ्तर का हो सकता है. ग्रेटर विशाखापट्नम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर ने टीडीपी के शहरी अध्यक्ष को नोटिस जारी कर, एक हफ्ते में पार्टी दफ्तर के कागजात जमा करने का निर्देश दिया है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो निगम की ओर से इसे गिरा दिया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में जिलाधिकारियों की एक बैठक में राज्य भर के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्रीजगनमोहनरेड्डीचंद्रबाबूनायडूविशाखापटनमआंध्र प्रदेशदफ्तर

Recommended For You