तृणमूल कांग्रेस ने टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर हुए कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. वहीं इलेक्शन कमीशन ने इस मामले में टीएमसी की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि TMC की चिट्ठी सिर्फ आरोपों से भरी हुई है. EC ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इसकी पूरी जांच किए जाने की जरूरत है. आयोग ने कहा कि ये कहना गलत होगा कि चुनाव के नाम पर EC ने कानून-व्यवस्था की मशीनरी और सरकारी ढांचे को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है.
इससे पहले गुरुवार को TMC ने कोलकाता में EC को एक मेमोरैंडम सौंपा था जिसमें कई सवाल उठाए गए. TMC ने पूछा कि Z Plus सुरक्षा के बावजूद एक मुख्यमंत्री पर कैसे हमला हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी आयोग को लेनी होगी क्योंकि चुनाव की घोषणा के बाद कानून-व्यवस्था आयोग की जिम्मेदारी है. TMC ने चुनाव आयोग पर भाजपा नेताओं के आदेशानुसार काम करने का आरोप भी लगाया और कहा कि ममता बनर्जी पर हमले की आशंका की रिपोर्ट के बावजूद EC ने कुछ नहीं किया.