पीएम चुने जाने के बाद मोदी ने छुए आडवाणी, जोशी और बादल के पैर

Updated : May 25, 2019 22:46
|
Editorji News Desk
NDA का नेता चुने जाने के बाद सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी का अभिवादन किया. अमित शाह के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी को गुलदस्ता दे कर अभिवादन किया जिसके मोदी ने उनके पैर छुए ओर आशीर्वाद लिया. इसके बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी के भी पैर छुए. जोशी ने उन्हें आशीर्वाद देने के साथ गले से लगा लिया. जोशी के बाद मोदी ने प्रकाश सिंह बादल से भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
बीजेपीलोकसभाचुनावपीएममोदीसंसदलालकृष्णआडवाणीमुरली मनोहर जोशीप्रकाश सिंह बादल

Recommended For You