लंदन में अब Ola कैब नहीं चलेंगे. ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन यानी टीएफएल ने कहा कि उसे विश्वास नहीं है कि 'लंदन की सड़कों पर ओला उपयुक्त परिचालनकर्ता है. हमने यह निष्कर्ष निकाला है कि ओला, निजी किराया ऑपरेटर लाइसेंस रखने के योग्य नहीं है.' गौरतलब है कि यही बात टीएफएल ने उबर के लिए भी कही थी और लंदन में उबर का परिचालन बीते 30 सितंबर को बंद कर दिया गया था.