उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपुर और बदोही के बाद अब हरियाणा के फरीदाबाद में एक 8 साल की मासूम बच्ची को एक दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के साथ इस कदर हैवानियत की गई कि उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाना पड़ा. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की उम्र लगभग 27 साल है. जो बच्ची का पड़ोसी बताया जा रहा है.