प.बंगाल में हिंसा के बाद BJP प्रतिनिधिमंडल ने किया इलाके का दौरा

Updated : Jun 22, 2019 17:08
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल के भाटपारा इलाके में हिंसा के बाद शनिवार को लोकसभा सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इलाके का दौरा किया. भाटपारा में गुरुवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और 5 घायल हो गए थे. बीजेपी ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वो हिंसा की इस घटना की रिपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेंगे. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान लोगों ने बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी हाय हाय के नारे लगाए.
बीजेपीटीएमसीगृहमंत्री अमित शाहहिंसापश्चिम बंगालपश्चिमबंगालप्रतिनिधिमंडलमुख्यमंत्रीममताबनर्जी

Recommended For You