विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी माना, इनसे है जिंदगी हसीन

Updated : Apr 23, 2020 14:42
|
Editorji News Desk

विराट कोहली और रोहित शर्मा. भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे. टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान. मतलब नाम दो, खिलाड़ी दो, और खेलने का अंदाज भी अलग-अलग. पर, ज़िदगी को लेकर दोनों की सोच एक जैसी. दोनों ही ये मानते हैं कि उनकी लाइफ में उनके हमसफर यानी कि पत्नी का बड़ा रोल है. कप्तान कोहली तो कई बार ये खुलकर कह चुके हैं कि उनकी ज़िंदगी उनकी हमसफर अनुष्का शर्मा से इंस्पायर्ड है, जिनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. और, अब उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी मान लिया है कि पत्नी रितिका की बदौलत उनकी ज़िंदगी हसीन है. भारतीय ओपनर के मुताबिक रितिका के साथ से उनकी लाइफ काफी आसान हो जाती है. कमाल की बात ये भी है कि बीवी को लेकर एक जैसी सोच रखने वाले कप्तान और उप-कप्तान की लाइफ की लवस्टोरी भी एक जैसी है. पहले मुलाकात, फिर दोस्ती, फिर प्यार और आखिर में शादी.

विराट कोहलीROHIT SHARMAAnushka sharmaअनुष्का शर्मारोहित शर्मा

Recommended For You