मोदी पर अहमद पटेल का पलटवार- ' एक चोर को सब चोर ही दिखते हैं'

Updated : Apr 05, 2019 19:41
|
Editorji News Desk
चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर अगुस्ता हेलिकॉप्टर मामले में घूस लेने की बात कही. इसपर अहमद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि, एक चोर को सब चोर ही नजर आते हैं. पटेल ने कहा कि चुनावों का मौसम है सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है. उन्होंने ED को NDA का हिस्सा बताते हुए मोदी के आरोपों को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताया. अहमद पटेल ने कहा कि नोटबंदी और राफेल के दलाल अब बच नहीं पाएंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा.
\'चुनावी जुमलेबाजी\'कांग्रेसचुनावीरैलीबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीआरोपचार्जशीटपीएममोदीजुमलेबाजीअगुस्ता वेस्टलैंडअगुस्ता वेस्टलैंड डीलअहमद पटेल

Recommended For You