सेंसर सर्टिफिकेट दिखाकर गलती का बचाव न करें रजनीकांत: AIADMK

Updated : Nov 10, 2018 22:34
|
Editorji News Desk
सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म 'सरकार' पर हो रहे विरोध पर कड़ी निंदा करता हुए कहा था की सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालना कानूनन ठीक नहीं है इसपर प्रतिक्रिया करते हुए एआईएडीएमके ने कहा की रजनीकांत को फिल्म के डायरेक्टर को सलाह देनी चाहिए न कि उनकी गलती को सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का जामा पहनाकर बचाना चाहिए।
रजनीकांतसरकारAIADMKप्रदर्शनडायरेक्टरसेंसरबोर्ड

Recommended For You