वायुसेना ने 'वीर चक्र' के लिए भेजा विंग कमांडर अभिनंदन का नाम

Updated : Apr 21, 2019 08:07
|
Editorji News Desk
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर से ट्रांसफर कर दिया है. सुरक्षा कारणों से अभिनंदन की नई तैनाती वाली जगह का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें फाइटर बेस पर ही तैनात किया जाएगा. विंग कमांडर अभिनंदन को जैश-ए-मोहम्मद से धमकियां मिल रही थीं. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश की है. सैन्यबलों को मिलने वाला यह देश का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमले को नाकाम करते हुए एफ-16 विमान को मार गिराया था.
जैश-ए-मोहम्मदइंडियन एयरफोर्सविंग कमांडर अभिनंदनभारतीयवायुसेना

Recommended For You